IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज को मिला मौका, भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बने

इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं. हरियाणा के करनाल से आने वाले इस युवा ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है और अब उनको सीनियर टीम में मौका मिला है.
Anshul Kamboj

अंशुल कंबोज

IND vs ENG: आज मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की नजर सीरीज को बराबर करने पर होगी. इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं. हरियाणा के करनाल से आने वाले इस युवा ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है और अब उनको सीनियर टीम में मौका मिला है.

कंबोज ने किया डेब्यू

अंशुल कंबोज अब भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बन गए हैं. हाल के समय में कंबोज ने रणजी में दमदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ आईपीएल 2025 में चेन्नई के लिए खेलते हुए दमदार खेल दिखाया था. वे इस सीरीज में साई सुदर्शन के बाद डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने 5 विकेट लिए और एक अर्धशतक भी जड़ा. उनकी रफ्तार और लाइन ने उन्हें दमदार ऑप्शन बना दिया है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

हरियाणा के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर गया. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 22.88 की औसत से 79 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. यह उपलब्धि उन्होंने 2024 में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हासिल की थी, और वह ऐसा करने वाले रणजी ट्रॉफी इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने थे.

यह भी पढ़ें: ‘मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती, तुमने मेरे पिता को मारा’, हरभजन सिंह को सालती हैं श्रीसंत की बेटी की बातें

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

ज़रूर पढ़ें