Parliament Monsson Session 2025: विपक्ष के हंगामे के बीच आज भी स्थगित हुई लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही, महागठबंधन SIR का कर रहा विरोध

Parliament Monsson Session 2025: संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने संसद के मकर द्वार पर विपक्षी नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
Parliament Monsoon Session 2025

संसद की कार्यवाही स्थगित

Parliament Monsson Session 2025: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार, 24 जुलाई को विपक्ष के हंगामे के कारण एक बार फिर स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसद बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध मानसून सत्र के चौथे दिन भी जारी रहा, जिसके चलते दोनों सदनों में कोई महत्वपूर्ण विधायी कार्य नहीं हो सका.

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन रहा. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने संसद के मकर द्वार पर विपक्षी नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और अन्य I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए.

यह प्रदर्शन संसद भवन के मकर द्वार पर हुआ, जहां सांसदों ने ‘क्विट SIR’ और ‘डेथ ऑफ डेमोक्रेसी’ जैसे नारे लिखे पोस्टरों के साथ नारेबाजी की. कई सांसदों ने काली पट्टी बांधी.

संसद के मानसून सत्र आज भी विपक्ष के हंगामा दिख रहा है. विपक्षी सांसदों के लगातार विरोध और नारेबाजी के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चौथे दिन भी स्थगित कर दी गई.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें