‘खुद को छत्तीसगढ़ तिहारों के ब्रांड एंबेसडर समझते थे बघेल’…हरेली मनाने पर अरुण साव का तंज, भूपेश ने किया पलटवार
CG News: आज छत्तीसगढ़ में धूमधाम हरेली तिहार मनाया जा रहा है. सीएम निवास से लेकर गांव-गांव में लोग ये तिहार बड़े उल्लास के साथ मना रहे हैं. वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल और डिप्टी CM अरुण साव के यहां भी हरेली मनाया गया. लेकिन इसी बीच हरेली तिहार को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. जहां अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल खुद को छत्तीसगढ़ तिहारों के ब्रांड एम्बेसडर समझ बैठे थे. इस पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है.
भूपेश बघेल खुद को तिहारों के ब्रांड एंबेसडर समझते थे – अरुण साव
आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर हरेली तिहार मनाया गया. वहीं इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि- हरेली तिहार पर राजनीति नहीं करना चाहिए. भूपेश बघेल खुद को छत्तीसगढ़ तिहारों के ब्रांड एम्बेसडर समझ बैठे थे. ऐसा दिखाने की कोशिश की जैसे सभी तिहारों का ईजाद उन्होंने किया हो. हरेली तिहार सैकड़ों वर्षों से मनाया जा रहा है. हरेली प्रदेश का पारंपरिक तिहार है. इस तिहार को सभी लोग उमंग उत्साह के साथ मनाते है.
ये भी पढ़ें- विधवा से करोड़ों की ठगी, सरगुजा BJP जिला अध्यक्ष और कांग्रेस महामंत्री समेत 7 लोगों के खिलाफ के केस दर्ज
अरुण साव के दिमाग में भूपेश बघेल का फोबिया
वहीं अरुण साव के ब्रांड एंबेसडर वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि अरुण साव के दिमाग में भूपेश बघेल का फोबिया है. अरुण साव कुछ बोलते हैं, ओपी चौधरी कुछ और बोलते हैं. विष्णुदेव साय जो बोलते हैं, उसका खंडन गृहमंत्री करते हैं.अरुण साव के बयान का खंडन ओपी चौधरी करते हैं. उनकी बातें अब कमेंट्स करने के लायक नहीं रह गई है. सवाल ये है सरकार अरुण साव चला रहे हैं कि ओपी चौधरी.सरकार अटल नगर से चल रहा है कि अहमदाबाद से चल रहा है. सरकार अडाणी के कार्यालय से चल रहा है या अमन सिंह चला रहे हैं.