दीपक बैज ने की छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति बनाने की मांग, PM मोदी को लिखा पत्र
PCC चीफ दीपक बैज
CG News: PCC चीफ दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा है. इसमें बैज ने उपराष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ़ को वरीयता देते हुए यहां के किसी सांसद या पूर्व सांसद राज्यपाल रमेश बैस को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है.
दीपक बैज ने की छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति बनाने की मांग
दीपक बैज ने PM मोदी को पत्र लिखा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं. जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल है जो कि 7 बार के सांसद एवं झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं.

बैज ने आगे लिखा है कि वर्तमान छत्तीसगढ़ में भाजपा के 10 सांसदों को कोई महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. वहीं वरीयता के आधार पर मैं समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से उप राष्ट्रपति के पद हेतु छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर देने का निवेदन करता हूं.
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने 21 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके इस्तीफे ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी.
सुशील आनंद शुक्ला ने बैज की मांग को बताया सही
वहीं छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति बनाने की मांग के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बैज की माँग को उचित ठहराया. वहीं BJP से इस मांग पर सहमति की कड़ी माँग
ये भी पढ़ें- भारतनेट घोटाले में एक और बड़ा खुलासा! बिना बिल जांचे ही टाटा को दे दिए 400 करोड़, फाइलें चिप्स से गायब
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति को सौंपे अपने इस्तीफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. पत्र में उन्होंने लिखा, ‘स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.’ धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.