IND vs ENG: तमिलनाडु के एन जगदीशन को मिला पहला इंटरनेशनल कॉल अप, पंत की जगह भारतीय टीम में हुए शामिल
एन. जगदीशन
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. चोटिल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है. यह उनके घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन का परिणाम है.
घरेलू क्रिकेट का शानदार रिकॉर्ड
एन जगदीशन घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं. उनके आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वह इस मौके के हकदार हैं. उन्होंने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.50 के औसत से 3373 रन बनाए हैं. इसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 321 रन का रहा है.
लिस्ट ए में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 64 मैचों में 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उनकी 277 रनों की विस्फोटक पारी ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में पंत की चोट के बाद हो सकता है रिप्लेसमेंट नियमों में बदलाव, ICC कर रही विचार
चोटिल पंत की जगह जगदीशन को मौका
मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर चोट लग गई थी. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण उन्हें लगभग 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने पांचवें टेस्ट के लिए एक नए विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश की और एन जगदीशन पर भरोसा जताया.