जयपुर में सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, पुलिस-एटीएस मौके पर पहुंची
जयपुर
Rajasthan News: जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएम ऑफिस) और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है. शनिवार, 26 जुलाई को एयरपोर्ट के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें लिखा था कि एक से दो घंटे में सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), SDRF, फायर ब्रिगेड, और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और दोनों स्थानों पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) को 25 जुलाई को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा. इसके अलावा, एक अन्य कॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर भी विस्फोट की धमकी दी गई. दोनों कॉल्स की जांच के बाद पुलिस ने इन्हें फर्जी (होक्स) करार दिया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDDS) ने हवाई अड्डे और CSMT की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 जुलाई को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत पत्रकारों की मासिक पेंशन को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करने का ऐलान किया. यह निर्णय बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस बढ़ोतरी से पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन-यापन में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मालदीव की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर माले पहुंचे. वे आज यानी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पहुंचे पीएम मोदी का माले में पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन के साथ भव्य स्वागत किया गया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…