UP News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहले दो TTE ने मिलकर यात्री को पीटा, फिर कई यात्रियों ने मिलकर की पिटाई, Video
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्री और TTE के बीच जमकर मारपीट हुई.
Kanpur Central Station Fight: उत्तर प्रदेश में कानपुर सेंट्रल स्टेशन यात्रियों और TTE के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले 2 TTE ने मिलकर एक यात्री की पिटाई कर दी, फिर कई यात्रियों ने मिलकर एक TTE को पकड़कर जमकर पीटा. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश | कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहले दो TTE ने मिलकर यात्री को पीटा, फिर कई यात्रियों ने मिलकर की TTE की पिटाई#UttarPradesh #Kanpur #ViralVideo #FightingVideo pic.twitter.com/9H30J6C1So
— Vistaar News (@VistaarNews) July 26, 2025
महिला कोच में चढ़ने से हुआ विवाद
पूरा मामला सूरत से मुजफ्फरपुर जा रही एक स्पेशल ट्रेन का है. आरोप है कि कुछ युवक महिला कोच में चढ़ गए. इसको लेकर युवकों और TTE में बहसबाजी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 2 TTE ने एक युवक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि युवक को पिटता देख दूसरे लोग भी आ गए और एक TTE की जमकर पिटाई कर दी.
सोशल मीडिया पर लोगों ने TTE की आलोचना की
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग TTE की आलोचना कर रहे हैं. अंकित सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा- एक मामूली बात पर TTE ने युवक पर थप्पड़ बरसा दिए. जबकि अन्य यात्री तमाशबीन खड़े रहे. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि गलती किसकी थी.
रेल अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
घटना की सूचना मिलते ही RPF ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी रेल यात्री को हिरासत में ले लिया है. वहीं पूरे मामले पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामल संज्ञान में आया है और मारपीट की घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.