IND vs ENG: मैनचेस्टर में फिर चमके गिल, शतक के साथ बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. आखिरी दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट गवाकर 229 रन बना लिए हैं. फिलहाल रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शुभमन गिल दूसरी पारी में 238 गेंदों में 103 रन की पारी खेली है. इस पारी के साथ ही गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
गिल ने तोड़ा पूराना रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इस सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीरीज में अब तक खेले 4 मैचों में 99 के औसत के साथ 722 रन बना लिए हैं. जो भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 4 शतक लगाए हैं. इसके साथ ही वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं.
वे इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ़ का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही वे एक सीरीज में 650 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाजी हैं.
टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक शतक (कप्तान)
4 – डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत (1947)
4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज (1978)
4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (2025)*
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने एशियाई
722 – शुभमन गिल (2025)*
631 – मोहम्मद यूसुफ़ (2006)
602 – राहुल द्रविड़ (2002)
593 – विराट कोहली (2018)
542 – सुनील गावस्कर (1979)
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में इंडिया के लिए ड्रॉ भी जीत से कम नहीं! राहुल-गिल पर होगी नजर
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर