नक्सल टास्क फोर्स के गठन के बाद से नक्सलियों से लड़ाई तेज, ऑपरेशन से मिल रही सफलता- बोले सीएम विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शदाणी दरबार में हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. जहां सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में नक्सलवाद पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि- इस प्रदेश का एक बड़ा चैलेंज नक्सलवाद है.
Chhattisgarh

CM विष्णुदेव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शदाणी दरबार में हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. जहां सीएम विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में नक्सलवाद पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि- इस प्रदेश का एक बड़ा चैलेंज नक्सलवाद है, जहां नक्सल टास्क फोर्स के गठन के बाद से नक्सलियों से लड़ाई तेज है.

सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा कि छग की 3 करोड़ जनता ने विश्वास किया. इस अधिवेशन में सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं. पहले 15 साल बीजेपी की सरकार रही, अब डेढ़ साल से सरकार में है. प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर जनता विश्वास कर रही है. डेढ़ साल में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं.

प्रदेश के लिए नक्सलवाद एक बड़ा चैलेंज

उन्होंने आगे कहा कि- इस प्रदेश के लिए एक बड़ा चैलेंज है. बिना नक्सल समाप्त के छग का विकास संभव नहीं है. 5 साल की कांग्रेस सरकार का सहयोग केंद्र सरकार को नहीं मिला. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद से लड़ाई नहीं लड़ी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल खात्मे की अब डेट तय कर दी. नक्सल टास्क फोर्स के गठन के बाद से नक्सलियों से लड़ाई तेज है. अब करोड़ों के इनामी नक्सली मारे गए हैं.

2047 का विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार

सीएम साय ने कहा कि – लगातार नक्सल ऑपरेशन से सफलता मिल रही है. 2047 का विजन डॉक्यूमेंट भी सरकार ने तैयार किया है. विकसित छग की तरह जल्द प्रदेश को खड़ा करेंगे.

इसके अलावा उन्होंने गौ माता को आश्रय दिलाने की मांग पर कहा कि कोई गाय सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए. सवा 100 पंजीकृत गौ शाला है, 25 लाख की राशि दे रहे है. नगरीय क्षेत्रों में भी गौ शाला बनाए हैं. निर्देशित किया गया है कि एक भी गौ सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें