इंग्लैंड सीरीज से बाहर होते ही मुश्किल में Nitish Kumar Reddy, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश रेड्डी भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका दावा है कि एंडोर्समेंट की डील खुद ही हासिल की थी, इसमें एजेंसी की कोई भूमिका नहीं थी.
Nitish Kumar Reddy(File Photo)

नीतीश कुमार रेड्डी(File Photo)

Nitish Kumar Reddy News: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हुए क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नीतीश कुमार रेड्डी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. बेंगलुरु स्थित टैलेंट मैनेजमेंट फर्म स्क्वायर द वन ने नीतीश रेड्डी पर 5 करोड़ से ज्यादा बकाया ना चुकाने का आरोप लगाया है.

28 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार का स्क्वायर द वन के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट था. लेकिन कुछ विवाद के बाद उन्होंने एक नई मैनेजमेंट एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है. इस मामले में स्क्वायर द वन ने याचिका दायर की है. अब मामले में 28 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

नीतीश कुमार रेड्डी भी जाएंगे कोर्ट- रिपोर्ट्स

वहीं बताया जा रहा है कि क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने स्क्वायर द वन को पैसे देने से इनकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश रेड्डी भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका दावा है कि एंडोर्समेंट की डील खुद ही हासिल की थी, इसमें एजेंसी की कोई भूमिका नहीं थी.

हालांकि मामले पर अभी तक नीतीश कुमार रेड्डी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2 मैच खेले

नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में दूसरा और तीसरा टेस्ट मैंच खेला था. बर्मिंघम टेस्ट मैच में जहां उन्होंने 2 रन बनाए और गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकट नहीं मिला. वहीं लॉर्ड्स में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुल 43 रन बनाए और 3 विकेट लिए. हालांकि चोट लगाने के कारण चौथे टेस्ट मैच से वो पूरी तरह बाहर हो गए.

ये भी पढ़ें: Ujjain Murder: रात में प्रेमिका के पति पर 25 जगह वार करके कत्ल किया, फिर सुबह शोक मनाने घर पहुंचा

ज़रूर पढ़ें