भोरमदेव मंदिर में आज पूजा-अर्चना करेंगे CM विष्णु देव साय, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा
CM विष्णुदेव साय
CG News: आज सावन का तीसरा सोमवार है. आज सीएम विष्णु देव साय कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचकर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं, भक्तों और कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा.
भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे CM विष्णु देव साय
सीएम विष्णु देव साय आज भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वे 9.30 बजे हेलीपैड से रवाना होकर कवर्धा जाएंगे. फिर 10.40 पर भोरमदेव मंदिर में दर्शन करेंगे. मंदिर दर्शन के बाद कबीरधाम सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. 12 बजे सीएम साय कवर्धा से बेमेतरा जाएंगे. 12.30 बजे बेमेतरा में विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन करेंगे. फिर 3 बजे पीएचक्यू हेलीपैड आकर मेफेयर जाएंगे. ग्रीन स्टील एंड माइनिंग समिट 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके बाद सीएम साय 4.30 बजे मंत्रालय महानदी भवन जाएंगे. क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत, छग शासन के मध्य MoU कार्यक्रम में शामिल होंगे. सवा 5 बजे से विभागीय बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें- CG News: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और महिलाओं का धर्मांतरण, हिंदू संगठन ने लगाए आरोप, जांच में जुटी पुलिस
भोरमदेव मंदिर में भक्तों की भीड़
श्रावण मास में भोरमदेव मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है. तीसरे सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी आस्था दोनों ही चरम पर होंगी. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, मुंगेली, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में कांवड़िए भोरमदेव धाम पहुंचते हैं. साथ ही, मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल लेकर पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं.