‘भारतीय सेना वहीं मारती है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है’, संसद में बोले अनुराग ठाकुर- भारत डोजियर नहीं डोज देता है

Parliament Monsoon Session LIVE: ललन सिंह ने आरोप लगाया कि यूपीए के शासनकाल में देश में आतंकवाद को पनपने दिया गया. ललन सिंह ने कहा- 'जब यूपीए सरकार थी, तब देशभर में आतंकी हमले होते थे.
Anurag Thakur, BJP MP in Lok Sabha

लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर

Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर 16 घंटे की बहस के दौरान जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विपक्ष, खासकर यूपीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए के शासनकाल में देश में आतंकवाद को पनपने दिया गया. ललन सिंह ने कहा- ‘जब यूपीए सरकार थी, तब देशभर में आतंकी हमले होते थे. 26/11 के मुंबई हमले में आतंकियों ने शहर पर कब्जा कर लिया था, आपने क्या किया?’ उन्होंने दावा किया कि मौजूदा एनडीए सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति अपनाई, जिसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर है, जिसमें 6-7 मई 2025 को 22 मिनट में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि यह ऑपरेशन किसी के दबाव में नहीं रुका. यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मई 2025 में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में था, जिसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन की सफलता में संसाधन प्रबंधन (लॉजिस्टिक्स) निर्णायक रहा. उन्होंने जोर देकर कहा कि युद्ध केवल हथियारों से नहीं, बल्कि समयबद्ध संसाधन प्रबंधन से जीते जाते हैं, जिसे ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया.

चर्चा में उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम मध्यस्थता के दावों का खंडन किया है. लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की बहस होनी है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और अन्य भाजपा सांसदों ने हिस्सा लिया है. विपक्ष, खासकर कांग्रेस, ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले एक तीखा बयान दिया है. उन्होंने रामायण का उल्लेख करते हुए कहा- ‘जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा को पार किया, तो आतंकी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा.’ इस बयान से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत के लिए गौरव का विषय बताया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें