‘कैसे पता आतंकी पाकिस्तान से ही आए…’, पहलगाम आतंकी हमले पर चिदंबरम ने उठाये सवाल, संसद में बहस से पहले ही बीजेपी को मिल गया मुद्दा
पी चिदंबरम (File photo)
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा के विंग ‘द रजिस्टेंट फ्रंट’ ने अंजाम दिया था. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस जारी है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने इस हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
पी. चिदंबरम ने सरकार की सुरक्षा नीतियों और खुफिया तंत्र की विफलता पर सवाल उठाए, साथ ही पाकिस्तान की संलिप्तता पर भी संदेह जताया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों हमले में आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और अंधाधुंध गोलीबारी की. यह पिछले ढाई दशक में कश्मीर में पर्यटकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला है.
चिदंबरम का सरकार पर हमला
पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने 27 जुलाई को एक बयान में कहा- ‘ NIA ने इतने दिनों में क्या किया है. क्या उन्होंने आतंकियों की पहचान कर ली है, उन्हें पता चल गया है कि वो कहां से आए थे. वो ‘Home Grown Terrorists’ भी तो हो सकते हैं। आप ऐसा सोचकर कैसे चल सकते हैं कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे. इस बात का हमारे पास अभी कोई सबूत नहीं है.’ चिदंबरम के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. चिदंबरम ने यह भी कहा कि सरकार का खुफिया तंत्र इस हमले को रोकने में विफल रहा और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा में गंभीर चूक माना जाना चाहिए.
विपक्ष और सरकार के बीच तनातनी
पी चिदंबरम का यह बयान उस समय आया है जब संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर मैराथन चर्चा शुरू होने जा रही है. उस चर्चा से पहले ही इस विवाद ने बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया है. चिदंबरम के बयान पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि चिदंबरम और कांग्रेस पार्टी बार-बार पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि पहलगाम हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत का समर्थन किया, और अमेरिका ने ‘द रजिस्टेंट फ्रंट’ को आतंकी संगठन घोषित किया. मालवीय ने चिदंबरम के बयान को ‘खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना’ बताया.
यह भी पढ़ें: UP News: बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, करंट फैलने से भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत
पहलगाम पर सरकार की प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई, जिसमें पांच बड़े फैसले लिए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस बैठक में शामिल थे. सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी इस मामले में जम्मू में केस दर्ज किया है.