IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जेमी ओवरटन की हुई वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. मैच में भारतीय टीम काफी पीछे थी. लेकिन दूसरी पारी में भारत की दमदार बल्लेबाजी ने सीरीज को बचा लिया. आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम की नजर सीरीज बराबर करने पर होगी. अब इंग्लैंड ने पांचवे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे जेमी ओवरटन की टीम में वापसी हो गई है.
पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ड्रॉ रहने के बाद भी मैनचेस्टर टेस्ट रहा ऐतिहासिक, दोनों टीमों ने बनाए बड़े रिकॉर्ड
आखिरी टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.
मैनचेस्टर टेस्ट रहा ड्रॉ
भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट में पीछे रह कर मैच ड्रॉ करा दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए. जिसके जबाव में इंग्लैंड ने जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स की शतकीय पारियों के दम पर 669 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में भारतीय टीम दबाव में थी. लेकिन गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर ने दमदार पारियों के दम पर मैच को ड्रॉ करा दिया. बता दें की इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है और भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी.