‘विपक्ष ने कभी नहीं पूछा, कितने दुश्मन के कितने जेट गिराए…’, लोकसभा में राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर हमला
गृह मंत्री राजनाथ सिंह
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष, विशेष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा यह सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के कितने विमान गिरे, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं पूछा कि भारतीय सेना ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए. उन्होंने विपक्ष के सवालों को राष्ट्रीय भावनाओं के खिलाफ बताते हुए कहा कि ऐसे सवाल देश की सेना के मनोबल को कमजोर करते हैं.राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘उन्होंने हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए.’
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राजनाथ का जोर
रक्षा मंत्री ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अपने सभी तय टारगेट्स को सफलतापूर्वक हिट किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन का उद्देश्य सीमा पार करना या क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं था, बल्कि पाकिस्तान द्वारा पाले-पोसे गए आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना था. उन्होंने दावा किया कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिसमें उनके प्रशिक्षक और संचालक भी शामिल थे.
#WATCH | Delhi | In the Lok Sabha, Defence Minister Rajnath Singh says, "… Few members of the Opposition have been asking how many of our aircraft were shot down? I feel their question does not adequately represent our national sentiments. They have not asked us how many enemy… pic.twitter.com/QlzKWr7BRj
— ANI (@ANI) July 28, 2025
राहुल पर निशाना, विपक्ष की आलोचना
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘उन्होंने हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए.’ उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह गलत सवाल उठाकर सेना की उपलब्धियों को कमतर आंकने की कोशिश कर रहे हैं. रक्षा मंत्री ने 1962 और 1971 के युद्धों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी विपक्ष ने सेना के शौर्य पर सवाल नहीं उठाए थे, लेकिन आज के विपक्ष का रवैया अलग है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवाद
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के कुछ विमानों के नुकसान की खबरें भी सामने आई थीं. 10 जून को जकार्ता में एक सेमिनार के दौरान भारत के डिफेंस अटैचे कैप्टन शिव कुमार ने कहा था कि ऑपरेशन के दौरान कुछ विमान खोए गए थे. हालांकि, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि असल मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि उनसे क्या सीख मिली. भारतीय दूतावास ने भी इन बयानों को गलत संदर्भ में पेश करने की बात कही थी.
पाकिस्तान के नुकसान और सीजफायर
राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संपर्क कर कार्रवाई रोकने की अपील की थी. रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन को राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य हासिल करने के बाद ही रोका गया, न कि किसी दबाव में. उन्होंने विपक्ष के इस दावे को खारिज किया कि ऑपरेशन को बाहरी दबाव में रोका गया.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर से लेकर विमान ‘गिरने’ के सवालों तक…जानिए लोकसभा में राजनाथ सिंह ने क्या-क्या कहा
विपक्ष के सवालों का करारा जवाब
रक्षा मंत्री ने विपक्ष के सवालों को गलत ठहराते हुए कहा कि अगर सवाल पूछना ही है, तो यह पूछा जाना चाहिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया? इसका जवाब उन्होंने जोर देकर दिया- ‘हां, ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा.’ उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा- ‘यदि कोई बच्चा परीक्षा में अच्छे अंक लाता है, तो यह नहीं पूछा जाता कि उसकी पेंसिल टूटी थी या पेन खो गया था. रिजल्ट मायने रखता है, और ऑपरेशन सिंदूर का रिजल्ट शानदार रहा.’