दुर्ग में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, निकाली ED की शव यात्रा
NSUI ने किया प्रदर्शन
CG News: दुर्ग में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान गांधी प्रतिमा के पास ईडी का पुतला दहन किया गया और शव यात्रा भी निकाली गई. एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे और ईडी गो बैक, तानाशाही नहीं चलेगी, जैसे नारे लगाकर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया.
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है. इसी विरोध के तहत उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से ईडी का पुतला जलाया और शव यात्रा निकाली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की और पुतला छीनने का प्रयास किया.
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झूमा झटकी भी देखने को मिली. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: जमीन रजिस्ट्री के लिए नए नियम लागू, 5 डिसमिल से कम पर रोक, जानें क्या हैं नए रूल
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार अब दिल्ली से चल रही है, और भाजपा सरकार ने अडानी जैसे पूंजीपतियों को राज्य में खुला समर्थन दे रखा है. सोनू साहू ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी नीतियां जारी रहीं तो एनएसयूआई और जनता और मजबूती से सड़कों पर उतरेगी.