Dantewada: NMDC स्लरी के लिए बनाए गए गड्ढे में गिरे भाई-बहन, पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत

Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा गीदम थाना क्षेत्र के हाऊरनार ग्राम पंचायत में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एनएमडीसी की स्लरी पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई
Dantewada

Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा गीदम थाना क्षेत्र के हाऊरनार ग्राम पंचायत में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां NMDC की स्लरी पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मृतक का नाम टिकेश्वर है. वह 10 साल का था और चौथी क्लास में पढ़ता था.

NMDC स्लरी के गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक टिकेश्वर स्कूल की छुट्टी के दौरान खेत की तरफ गया था. इसी दौरान करीब 10 मीटर गहरे गड्ढे के पास वह चला गया. इस गड्ढे में पानी भरा था. जिसमें वह डूबने लगा. वहीं उसकी बहन उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई. वह भी डूबने लगी. इसी बीच उस सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर इन पर पड़ी. इसके बाद कुछ लोग पानी में उतर कर बच्ची को बचा लिए. गांव वालों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है.

ज़रूर पढ़ें