‘पहलगाम के पीड़ित परिजन चाहते थे आतंकियों के सिर में गोली मारी जाए, सेना ने वही किया’, शाह बोले- J&K आतंकवाद से मुक्त होगा
संसद मानसून सत्र 2025
Parliament Monsoon Session: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 30 जुलाई को राज्यसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने UPA शासनकाल में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में निष्क्रियता का आरोप लगाया. नड्डा ने कहा-, ‘UPA सरकार में आतंक के खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं हुआ. आतंकवादी हमें गोलियों से भून रहे थे और हम उन्हें बिरयानी खिला रहे थे.’ यह बयान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और हाल के ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के संदर्भ में दिया. जिसमें उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सक्रिय नीतियों की तुलना UPA के कार्यकाल से की.
नड्डा ने UPA सरकार की नीतियों को आतंकवाद के प्रति नरम रवैया अपनाने वाला करार दिया और दावा किया कि मौजूदा सरकार आतंकवाद से सख्ती से निपट रही है. यह बयान संसद में चल रही चर्चा के दौरान आया, जहां विपक्ष ने भी सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल उठाए थे.
आज दोपहर 3 बजे राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू होगी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. यह चर्चा संसद के मानसून सत्र के दौरान हो रही है, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘पहलगाम आतंकी हमले’ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत बहस की उम्मीद है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है. आशा कार्यकर्ताओं को अब प्रति माह 1,000 रुपये की जगह 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की बजाय 600 रुपये दिए जाएंगे. यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और इन कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी. यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की गई है, जिसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कसालियां क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. यह ऑपरेशन पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर 29 जुलाई की रात को शुरू किया गया था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों के फंसे होने की सूचना थी और दोनों को ढेर कर दिया गया.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…