ICC Ranking: मैनचेस्टर टेस्ट के बाद आईसीसी रैंकिंग में रवींद्र जडेजा को हुआ फायदा, जायसवाल को हुआ नुकसान
रवींद्र जडेजा
ICC Ranking: हाल ही में आईसीसी में अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में अहम बदलाव देखने को मिले हैं. जहां युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को थोड़ा झटका लगा है, वहीं ऋषभ पंत और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जबरदस्त फायदा हुआ है.
हालिया प्रदर्शन के आधार पर यशस्वी जायसवाल की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. जायसवाल, जो पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे और लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहे थे, उन्हें इस बार कुछ स्थानों का नुकसान हुआ है. वह अब बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले वह चौथे स्थान पर थे.
ऋषभ पंत को बड़ा फायदा
चोट से शानदार वापसी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट मैच में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पंत ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. वह अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हासिल किए थे. पंत की यह वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है.
रवींद्र जडेजा की लंबी छलांग
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उन्होंने लंबी छलांग लगाई है. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उनकी नाबाद शतकीय पारी ने उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में 29वें स्थान पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही वह ऑलराउंडर की सूची में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. जडेजा का बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अमूल्य रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को मिलेगा आराम, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
शीर्ष पर जो रूट का दबदबा
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपनी शीर्ष स्थिति को और मजबूत कर लिया है. मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी 150 रनों की शानदार पारी ने उन्हें नंबर 1 के पायदान पर मजबूती से बनाए रखा है.