Lok Sabha Election: गृह मंत्री अमित शाह का 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरा, लोकसभा चुनावों को लेकर बनाएंगे रणनीति
Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजापा एक्टिव मोड में है. छत्तीसगढ़ में भी पार्टी तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. गृह मंत्री अपने दौरे पर छत्तीसगढ़ में बनाए गए तीन क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे. अमित शाह एक दिन के दौरे पर लोकसभा के तीनों कलस्टर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तीनों कलस्टरों का बैठक लेकर गृह मंत्री भाजपा पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. क्लस्टर मीटिंग में लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप भी तैयार किया जाएगा. साथ ही अमित शाह प्रत्याशियों को लेकर भी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. 22 फरवरी को होने वाले गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जानिए.
गृह मंत्री का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जानिए
गृह मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. यहां से वे कोंडागांव के लिए रवाना होंगे. अमित शाह कोंडागांव में 1 बजे क्लस्टर मीटिंग लेंगे. यहां मीटिंग करने के बाद गृह मंत्री साढ़े 3 बजे जांजगीर पहुंचेंगे. जांजगीर में एक घंटे बिताने के बाद वे बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. गृह मंत्री साढ़े 4 बजे करीब बिलासपुर पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई क्लस्टर मीटिंग में हिस्सा लेंगे. एक दिन के दौरे पर आ रहे अमित शाह शाम 6 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वापिस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: क्या Akhilesh Yadav के साथ जाने वाले हैं Raja Bhaiya? सपा प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात ने यूपी में बढ़ाई सियासी हलचल
भाजपा ने देशभर की लोकसभा सीटों को 146 क्लस्टरों में विभाजन किया है
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन ने देशभर की लोकसभा को 146 क्लस्टरों में विभाजन किया है. वहीं छत्तीसगढ़ को तीन कलस्टरों में बांटा गया है. तीनों क्लस्टरों की जिम्मेदारी तीन पूर्व मंत्रियो को दी गई है. इसमें रायपुर कलस्टर की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजेश मूणत को दी गई. रायपुर क्लस्टर के तहत दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा लोकसभा आएगा. वहीं बिलासपुर क्लस्टर का संयोजक अमर अग्रवाल को बनाया गया है इसके तहत बिलासपुर,सरगुजा,रायगढ़,कोरबा सीटें आयेंगी. इसके आलावा बस्तर क्लस्टर की बात की जाए तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को दी गई है इसके तहत कांकेर,बस्तर,महासमुंद लोकसभा सीट है.