Malegaon Blast Case में Pragya Thakur और अन्य आरोपी बरी होने के बाद Ravishankar Prasad की PC
Malegaon Blast Case: साल 2008, तारीख 29 सितंबर… महाराष्ट्र के मालेगांव में बस ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट ने 6 लोगों की जिंदगी छीन ली. वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस ब्लास्ट केस में 17 साल बाद NIA की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है.