छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल बदलाव पर बिग अपडेट: PM मोदी-शाह से मिलेंगे CM साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के साथ कई विधायक रवाना

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आर तीसरा दिन है, वहीं आज वे नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे. इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के कई विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं. इसके बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है.
CG News

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा तेज

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आर तीसरा दिन है, वहीं आज वे नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे. इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के कई विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं. इसके बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है.

PM मोदी-शाह से मिलेंगे CM साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आर तीसरा दिन है, वहीं आज वे नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे. CM साय सुबह 11:00 बजे संसद भवन पहुंचेंगे. जहां मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो सकती है.

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के साथ कई विधायक रवाना

इस बीच भाजपा प्रदेश संगठन के नेताओं को दिल्ली बुलावा आया है. वहीं आज प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव कई विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हुए है. जहां दिल्ली में हाईकमान के साथ मंत्रिमंडल विस्तार चर्चा होगी. इसके अलावा संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी.

बीरबल की खिचड़ी बनी मंत्रिमंडल विस्तार

दरअसल मुख्यमंत्री साय जब-जब दिल्ली या राजभवन जाते हैं, सबसे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा शुरू हो जाती है, हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार बीरबल की खिचड़ी बन चुका है. रोज नए नामों पर चर्चा होती है.

इन नामों पर चर्चाएं तेज

इन दिनों यह चर्चा बहुत तेज है कि मंत्री बनने की दौड़ में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और बसना विधायक संपत अग्रवाल आगे निकल गए हैं. हालांकि एक चर्चा यह भी है कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो हरियाणा का फार्मूला लागू किया जाएगा.

क्या हरियाणा फॉर्मूला होगा लागू?

बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हाल ही में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए. नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हो गए. छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं.

ज़रूर पढ़ें