Durg Nun Arrest: NIA कोर्ट पहुंचा ननों की गिरफ्तारी का मामला, आज ही हो सकती है सुनवाई

Durg Nun Arrest: दुर्ग रेलवे स्टेशन में दो ननों की गिरफ्तारी का मामला अब NIA कोर्ट पहुंच गया है. पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में दोनों ननों की बेल के लिए एप्लिकेशन लगाई है.
bilaspur_court

बिलासपुर जिला कोर्ट

Durg Nun Arrest: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी का मामला बिलासपुर जिला स्थित NIA कोर्ट पहुंच गया है. अब यहां दोनों नन की गिरफ्तारी के मामले में सुनवाई होगी. दरअसल, पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में बेल एप्लीकेशन फाइल की है. माना जा रहा है कि इस मामले में आज सेकेंड हाफ में ही सुनवाई हो सकती है.

आज ही हो सकती है सुनवाई

बिलासपुर जिला स्थित NIA की कोर्ट में दोनों ननों की गिरफ्तारी के बाद उनकी बेल के लिए एप्लीकेशन फाइल की गई है. ऐसे में आज कोर्ट के सेकेंड हाफ में ही इस मामले में सुनवाई की संभावना जताई जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

2 नन की गिरफ्तारी से सियासी बवाल

दुर्ग में GRP द्वारा गिरफ्तार की गईं दोनों नन मलयाली हैं. वह ग्रीन गार्डन्स धार्मिक समुदाय की नन हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इस मामले में केरल के CM पिनाराई विजयन ने दोनों नन की रिहाई के संबंध में PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वहीं, AICC महासचिव ने वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इसके अलावा 28 जुलाई को लोकसभा के बाहर इसे लेकर UDF के सांसदों ने विरोध किया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

डेलीगेट पहुंचा छत्तीसगढ़

इस मामले में दोनों नन से मिलने के लिए INDI गठबंधन और केरल BJP का डेलीगेट भी दुर्ग जेल पहुंचा. 29 जुलाई को INDI गठबंधन के 5 सदस्यों के डेलीगेट ने दोनों ननों से मुलाकात की. इसके अलावा केरल BJP के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने CM विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. साथ ही ननों से भी केरल BJP के डेलीगेट ने मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- नन गिरफ्तारी केस पर INC सांसद हिबी ईडन का बड़ा बयान, कहा- कोई भी अपना रिलिजन बदल सकता है, केरल में BJP का भी यही स्टैंड

प्रियंका गांधी समेत INDI गठबंधन के सांसदों का प्रदर्शन

30 जुलाई 2025 को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद हिबी ईडन, AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस सांसदों ने दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर BJP सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

सेशन कोर्ट ने कहा-NIA कोर्ट में दायर करें याचिकाएं

दुर्ग कोर्ट के वकील रविशंकर सिंह ने बताया कि सेशन कोर्ट में नन पक्ष के वकीलों ने जमानत याचिका लगाई थी, क्योंकि उसे कोर्ट के जज छुट्टी में थे. इस केस पर सुनवाई करते हुए एडीजे अनीश दुबे ने कहा- ‘मुझे यह बेल सुनने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह NIA एक्ट में आता है और जो कोर्ट है वह बिलासपुर में है’. इस पर आरोपी पक्ष के वकील ने कहा- ‘सर मैं यह कैसे मानू मेरा आदमी तो यहां पर अंदर है, इसके बाद जज साहब ने कहा ठीक है. मैं यह सब लिखकर जमानत याचिका निराकृत कर देता हूं.आप जाइए वहां पर 439 बेल एप्लीकेशन लगाइए. बिलासपुर में वहां से डायरी कॉल होगी तब आप जाइयेगा और जज साहब ने पुलिस को कहा कि आप लोग ये सारे मामले में 15 दिन में केंद्र सरकार से मंजूरी लेकर उसमें अपराध पंजीबद करके उनको जानकारी दी जाती है. जब सामने पुलिस को कहा कि आप 15 दिन में इस मामले की केंद्र सरकार को जानकारी देकर अपराध पंजीकृत करके केंद्र सरकार से मंजूरी लीजिये और बिलासपुर एनआईए कोर्ट में दाखिल करिए.’

ज़रूर पढ़ें