इंडिगो फ्लाइट में पिटाई के बाद कोलकाता एयरपोर्ट से लापता हुआ हुसैन, परिवार ने असम CM से लगाई मदद की गुहार
असम का युवक लापता
IndiGo Flight: असम के कछार जिले के 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार, जो मुंबई में जिम ट्रेनर के रूप में काम करते थे, 31 जुलाई को इंडिगो फ्लाइट (6E-2387) से मुंबई से कोलकाता के लिए यात्रा कर रहे थे. फ्लाइट के दौरान उन्हें पैनिक अटैक हुआ, जिसके कारण वह घबराए हुए थे. केबिन क्रू उनकी मदद कर रहे थे, तभी एक सह-यात्री, हाफिजुल रहमान, ने बिना किसी उकसावे के हुसैन को थप्पड़ मार दिया. यह घटना फ्लाइट में मौजूद एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड की गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब हुसैन के कोलकाता एयरपोर्ट से लापता होने की खबरें सामने आ रहीं हैं.
कोलकाता एयरपोर्ट से लापता
हुसैन को कोलकाता से सिलचर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वह सिलचर नहीं पहुंचे. उनके परिवार ने बताया कि हुसैन का मोबाइल फोन मुंबई में ही छूट गया था और वह बंद है, जिससे उनकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो रहा है. परिवार के सदस्य सिलचर एयरपोर्ट पर उनका इंतजार करते रहे, लेकिन जब हुसैन नहीं पहुंचे, तो उन्होंने उद्धरबोंद पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की.
परिवार ने असम CM से की अपील
हुसैन के परिवार, विशेष रूप से उनके कैंसर से पीड़ित पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार और रिश्तेदार जुबैरुल इस्लाम मजूमदार, ने उनकी गुमशुदगी पर गहरी चिंता जताई है. परिवार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से तत्काल हस्तक्षेप और हुसैन की तलाश के लिए मदद की अपील की है. परिवार ने मांग की है कि कोलकाता एयरपोर्ट के CCTV फुटेज और अन्य रिकॉर्ड्स की जांच की जाए ताकि हुसैन का पता लगाया जा सके.
इंडिगो और पुलिस की कार्रवाई
इंडिगो एयरलाइंस ने घटना की निंदा करते हुए बयान जारी किया कि हमलावर यात्री हाफिजुल रहमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही CISF को सौंप दिया गया, जिसके बाद विधाननगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. हालांकि, एयरलाइन ने हुसैन की गुमशुदगी पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. कोलकाता पुलिस को मामला स्थानांतरित किया गया है, लेकिन अभी तक हुसैन का कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार का आरोप है कि न तो इंडिगो और न ही एयरपोर्ट प्रशासन उनकी मदद के लिए पर्याप्त कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?’, तेजस्वी का बड़ा आरोप, अब EC ने दिया जवाब
जांच और आगे की मांग
उद्धरबोंद पुलिस ने बताया कि मामला कोलकाता पुलिस के साथ समन्वय में जांचा जा रहा है. परिवार ने मांग की है कि हुसैन की तलाश के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और एयरपोर्ट पर उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जाए. असम सरकार ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन परिवार को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी अपील पर ध्यान देंगे.