बिहार SIR के पहले चरण का डेटा जारी: 65 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम काटे गए, NDA के गढ़ से हटाए गए 21 लाख वोटर्स
निर्वाचन आयोग
Bihar News: इलेक्शन कमीशन ने गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision) यानी SIR के पहले चरण का डेटा जारी कर दिया है. ड्राफ्ट वोटर्स के अनुसार बिहार की नई वोटर्स लिस्ट में से 65 लाख, 64 हजार नामों को हटाया गया. चुनाव आयोग के अनुसार ड्राफ्ट किए वोटर्स की संख्या 7 करोड़, 24 लाख, 5 हजार और 756 है जो पहले 7.89 करोड़ थी.
22.34 लाख वोटर्स का हुआ निधन
चुनाव आयोग ने बताया कि 1 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार 22.34 लाख वोटर्स का देहांत गया. वहीं 36.28 लाख वोटर्स अन्य जगह शिफ्ट हो गए. 7.01 लाख ऐसे वोटर्स हैं जिनका नाम दो जगहों पर रजिस्टर्ड है. इस कारण इन सभी का नाम हटाया गया.
पटना से हटाए गए सबसे ज्यादा वोटर्स
सबसे ज्यादा वोटर्स पटना से 3 लाख, 95 हजार 500 हटाए गए. वहीं सबसे कम वोटर्स की बात करें तो शेखपुरा से 26 हजार हटाए गए. महागठबंधन के सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले पटना और मगध कमिश्नरेट के 11 जिलों से 16.57 लाख वोटर्स के नाम काटे गए.
NDA के गढ़ से कटे 21 लाख वोटर्स के नाम
NDA का गढ़ माने जाने वाले 6 जिलों मुजफ्फपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी से 12.90 लाख वोटर्स के नाम काटे गए. इन 6 जिलों की 49 सीटों में से 33 सीटों पर NDA का कब्जा है. वहीं महागठबंधन के खाते में 16 सीट हैं.
ये भी पढ़ें: ‘मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं, हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?’, तेजस्वी का बड़ा आरोप, अब EC ने दिया जवाब
2 अगस्त से 1 सितंबर तक नाम जुड़वा सकेंगे
किसी वोटर्स को हन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision) यानी SIR से जुड़े दावों पर वोटर्स आपत्ति जाहिर कर सकते हैं. किसी वोटर्स का नाम कट गया है तो दोबारा जुड़वाने का एक मौका मिलेगा. जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे. ये 2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा. बूथ लेवल ऑफिसर को दिव्यांग एवं बुजुर्ग के घर जाकर आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है.