ChatGPT: अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

हाल ही में यह सामने आया है कि लाखों ChatGPT यूज़र्स की प्राइवेट चैट्स गूगल सर्च में दिखाई दे रही हैं, जिससे लोगों की प्राइवेसी पर खतरा मंडरा रहा है.
ChatGPT

ChatGPT

ChatGPT: अगर आप भी ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हाल ही में यह सामने आया है कि लाखों ChatGPT यूज़र्स की प्राइवेट चैट्स गूगल सर्च में दिखाई दे रही हैं, जिससे लोगों की प्राइवेसी पर खतरा मंडरा रहा है. यह सुनने में भले ही चौंकाने वाला लगे, लेकिन यह एक सच्चाई है. गूगल पर ChatGPT की उन सभी चैट्स की इंडेक्सिंग हो रही है, जिन्हें किसी भी यूज़र ने “शेयर” किया था.

कैसे काम कर रहा है यह?

यह सब ChatGPT के एक विशेष फीचर की वजह से हो रहा है. जब आप किसी बातचीत को शेयर करने के लिए एक लिंक जनरेट करते हैं, तो वह लिंक पब्लिक हो जाता है. इसी लिंक के जरिए गूगल का सर्च इंजन उन चैट्स को इंडेक्स कर लेता है. इन चैट्स में लोग अपनी मानसिक स्वास्थ्य, करियर, रिश्तों और अन्य व्यक्तिगत विषयों पर ChatGPT से सलाह लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या आपकी जानकारी सुरक्षित है?

ज्यादातर मामलों में इन लीक हुई चैट्स में व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता या फ़ोन नंबर जैसी चीजें नहीं हैं. हालांकि, अगर किसी यूज़र ने बातचीत के दौरान गलती से अपनी कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा की होगी, तो वह भी गूगल पर दिख सकती है. OpenAI ने इस समस्या पर ध्यान दिया है. कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि यह एक “एक्सपेरिमेंट” था, और उन्होंने इस फीचर को हटा दिया है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी आज किसानों को देंगे बड़ी सौगात, खाते में आएगी 20वीं किस्त 

क्या करें आप?

अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित हैं, तो किसी भी बातचीत को शेयर करने के लिए लिंक जनरेट करने से बचें. इसके बजाय आप सीधे टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. अगर आप बहुत ही संवेदनशील विषयों पर बातचीत कर रहे हैं, तो आप ChatGPT के incognito mode का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी बातचीत का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता. भविष्य में किसी भी AI टूल का इस्तेमाल करते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें.

ज़रूर पढ़ें