पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के मैच को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत, भूपेश बघेल पर अजय चंद्राकर का पलटवार, बोले- एडवांस में बात क्यों…?

Ind vs Pak: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी असमंजस था. ACC ने 2 अगस्त को एशिया कप 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. भारत-पाक मैच की तारीख सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है.
ind_pak_match

भारत-पाक मैच पर सियासत

Ind vs Pak: पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. 22 अप्रैल को बैरासन घाटी पर आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच एशिय कप में होने वाले मैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. देश भर में आंतकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की बातें हो रही थीं. इस बीच 2 अगस्त को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एसिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच की डेट भी सामने आ गई है, जिसको लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है.

भारत-पाक मैच को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत

एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और वे पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं. उनकी स्थिति ‘ना बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया’ वाली लग रही है.’

अजय चंद्राकर ने किया पलटवार

पूर्व CM भूपेश बघेल के बयान पर कुरुद विधानसभा सीट से BJP विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘इंग्लैंड में जब मैच हुआ था तब इंडिया नहीं खेल पाया था. पाकिस्तान इसकी वजह से फाइनल में पहुंच गया था. अभी मैच में समय है. अभी से एडवांस में बात क्यों कर रहे हैं?’

ये भी पढ़ें- भारतमाला घोटाले की जांच में देरी, आज कमिश्नर करेंगे समीक्षा, 150 से ज्यादा दावा-आपत्तियों पर होगी चर्चा

इस दिन होगा भारत-पाक का मैच

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार इस टूर्नामेंट के 11 मैचों की मेजबानी अबू धाबी और 8 मैचों की मेजबानी दुबई करेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच होगा.

ज़रूर पढ़ें