छत्तीसगढ़वासियों को झटका! 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना खत्म, अब 100 यूनिट पर ही मिलेगा लाभ

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश की हाफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव हुआ है. अब उपभोक्ताओं का 100 यूनिट तक मासिक खपत होने पर उन्हें बिल में 50% छूट का लाभ मिलेगा. जानें BPL परिवारों के लिए क्या अपडेट है.
Madhya Pradesh cuts electricity rates; consumers to get 22 paise per unit cheaper

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़वासियों के लिए बिजली बिल को लेकर बड़ी खबर है. राज्य सरकार ने प्रदेश की हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन किया है. इस बदलाव के तहत अब प्रदेश में 100 यूनिट तक हर महीने बिजली खपत पर बिल आधा यानी 50% होगा. अब तक प्रदेश में उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत होने पर यह लाभ मिलता था. यानी अब 100 यूनिट से ज्यादा होने पर लाभ नहीं होगा.

अब 100 यूनिट खपत पर बिल होगा आधा

छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली का बड़ा झटका लगा है. अब 100 यूनिट की मासिक खपत पर आधा बिल योजना का लाभ मिलेगा. यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू होगा. अब तक घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली खपत पर आधा बिल चुकाना पड़ता था. यानी अब 100 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर हाफ बिजली बिल योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

BPL उपभोक्ताओं के लिए क्या है अपडेट?

वर्तमान में प्रदेश के 45 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 31 लाख परिवारों (प्रदेश की करीब 70% आबादी) की मासिक बिजली खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा नहीं है. ऐसे में सरकार न संशोधन करते हुए हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव किया है. इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख BPL परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पहले की तरह ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा. इन परिवारों को 30 यूनिट तक की मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पहले की तरह प्राप्त होती रहेगी. साथ ही वह हाफ बिजली बिल योजना के अलावा भी सभी लाभों से भी लाभान्वित रहेंगे.

ये भी पढ़ें- देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल हुआ छत्तीसगढ़, आयुष्मान योजना के तहत हुआ इतने मरीजों का इलाज, जानें रैंक

PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को गति दे रही है, जिसके अंतर्गत 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार से 78,000 रुपए और राज्य सरकार से 30,000 रुपए की कुल 1,08,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है. 2 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट पर 75% (90,000 रुपए) का अनुदान उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं. यह उत्पादन वर्तमान में हाफ बिजली बिल योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट की छूट) से भी ज्यादा है.

ज़रूर पढ़ें