Vistaar News|फोटो गैलरी|उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा, दहलाने वाली हैं तबाही की तस्वीरें, Photos
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा, दहलाने वाली हैं तबाही की तस्वीरें, Photos
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से नाला उफान पर आया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर तबाह हो गए. आशंका है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि SDRF, NDRF और अन्य टीमें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 05, 2025 04:21 PM IST
1 / 8
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. यहां धराली गांव में बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया और देखते ही देखते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए.
2 / 8
पानी का बहाव इतना तेज था कि कई घर इसकी चपेट में आकर तबाह हो गए. वहीं आशंका जताई जा रही है कि नाले के पानी के साथ आए मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं.
3 / 8
इस हादसे के बाद लोग घबराए हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
4 / 8
प्रशासन की तरफ से सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
5 / 8
इस हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी ट्वीट आया है.
6 / 8
सीएम धामी ने कहा है कि धराली में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं.
7 / 8
साथ ही सीएम ने कहा है कि वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
8 / 8
वहीं, नाले के पानी के साथ आए मलबे में कितने लोग दबे हैं, फिलहाल इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.