Vistaar News|मनोरंजन|कभी ‘मटका’ और ‘गंवार’ कहकर किया जाता था ट्रोल, अब इस एक्ट्रेस ने हिट फिल्मों के साथ दिया जबाव
कभी ‘मटका’ और ‘गंवार’ कहकर किया जाता था ट्रोल, अब इस एक्ट्रेस ने हिट फिल्मों के साथ दिया जबाव
करियर की शुरुआत में बॉडी शेमिंग और काम की कमी के कारण सुसाइड के ख्यालों से जूझ चुकी मृणाल आज कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी फिल्मों में लोगों का दिल जीत लिया है. हाल ही में उनकी मल्टी-स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 06, 2025 03:07 PM IST
1 / 7
मृणाल ठाकुर ने ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम के साथ हिट फिल्में दी हैं. लेकिन उनको करियर की शुरुआत में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
2 / 7
करियर की शुरुआत में उन्हें अपने शरीर की बनावट को लेकर 'मटका' और 'गंवार' जैसे नामों से बुलाया गया था.
3 / 7
काम न मिलने के कारण एक समय ऐसा भी आया था जब उनके मन में आत्महत्या के विचार आते थे.
4 / 7
लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार काम करती रहीं. तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' उनके करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई.
5 / 7
मृणाल ठाकुर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'मुझसे कुछ कहती... ये खामोशियां' से की थी, लेकिन उन्हें 'कुमकुम भाग्य' से पहचान मिली.
6 / 7
उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में, ओटीटी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और इवेंट्स हैं. उनकी मल्टी-स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' हाल ही में रिलीज हुई है.
7 / 7
उनकी आने वाली फिल्मों में 'डकैत', 'पूजा मेरी जान' और 'है जवानी तो इश्क होना है' शामिल हैं. फिलहाल, उनके और साउथ स्टार धनुष के डेटिंग की खबरें भी चल रही हैं.