PM मोदी जाएंगे चीन, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, गलवान झड़प के बाद पहला दौरा

चीन के दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान की यात्रा पर रहेंगे. यहां वो भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
File Photo

File Photo

PM Visit to China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस महीने के अंत तक चीन जाएंगे. गलवान झड़प के बाद ये पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री चीन के दौरे पर रहेंगे. SCO का सम्मलेन 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच चीन के तियानजिन में आयोजित होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की शी जिनपिंग से मुलाकात हो सकती है.

हालांकि चीन के दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान की यात्रा पर रहेंगे. यहां वो भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

2019 के बाद पहली चीन यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चीन की छठी यात्रा होगी. इसके साथ ही PM मोदी चीन की सबसे ज्यादा बार यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे. इसके पहले प्रधानमंत्री 2019 में चीन की यात्रा की थी. लेकिन 2020 में गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने चीन का कोई दौरा नहीं किया था. वहीं PM मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हो सकता है.

पिछले महीने विदेश मंत्री ने किया था चीन का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ ऐलान से दुनियाभर के देशों के लिए समस्या हो गई है. अमेरिका ने भारत पर भी 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने ये ऐलान भारत के रूस से हथियार और तेल खरीदने को लेकर किया है.

हालांकि पिछले महीने ही भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष वांग यी और राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की थी.

आर्थिक और राजनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए हुई थी SCO की स्थापना

शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 2001 में हुई थी. शुरू में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान थे. लेकिन बाद में भारत, पाकिस्तान और ईरान भी इसके सदस्य बन गए. SCO की स्थापना का उद्देश्य सदस्य देशों में आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को बढ़ाना था.

ये भी पढ़ें: बिहार में 65 लाख मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने Bihar SIR ड्राफ्ट पर उठाए सवाल, EC से मांगा जवाब

ज़रूर पढ़ें