अनुष्का-Virat Kohli के बेटा अकाय के जन्म की Good News वाली पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नया रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपने बेटे अकाय के जन्म का अनाउंसमेंट पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने नया रिकॉर्ड बना लिया है.
virat kohli with anushka

विराट कोहली व अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma and Virat Kohli: 15 फरवरी को अनुष्का और विराट कोहली के घर बेटे का जन्म हुआ. चार दिन बाद यानी 20 फरवरी की शाम को विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स को जानकारी दी कि उनकी बेटी वामिका के भाई का जन्म हुआ है. जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. अब जैसे ही सोशल मीडिया पर विराट ने जानकारी दी. ये खबर ट्रेंड में बनी हुई है. फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर पेरेंट्स विराट और अनुष्का का बधाई दे ररहे हैं.

सोशल मीडिया पर ‘अकाय’ ट्रेंडिंग

विराट और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय (Akaay) रखा है, जो एकदम यूनिक है. जहां एक तरफ फैन्स दोनों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग अकाय का मतलब भी तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. कोई उन्हें जूनियर विराट कोहली बता रहा है तो कोई सिंबा. वहीं किंग कोहली के बेटे प्रिंस कोहली जैसे टाइटल से सोशल मीडिया भरा पड़ा हुआ है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी लगातार अनुष्का और विराट की पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दे रहे हैं.

अनाउंसमेंट पोस्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड

विराट कोहली के एक्स पोस्ट पर 7.12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को करीब 85 लाख से ज्यादा लोग लाइक्स और कमेंट्स कर चुके हैं, जो एक नया रिकॉर्ड बन चुका है. ये पेरेंट्स बनने की खुशी वाले अनाउंसमेंट पोस्ट को अब तक किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी को नहीं मिले हैं. आपको बता दें कि इससे पहले जब विराट और अनुष्का ने अपनी शादी तस्वीर शेयर की तो उसके रिएक्शन का भी सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बन गया था. इनकी शादी वाली तस्वीर पर बधाई देने वालों के करोड़ों व्यूज आए थे.

virat post

अकाय का अर्थ क्या है

अकाय का मतलब सीधे तौर पर कहें तो निराकार होता है. जो बिना शरीर या काया के हो, काया रहित, या देह रहित, हिंदू धर्म में अकाय का मतलब शरीर धारण न करने वाला यानी अजन्मा होता है. वहीं भगवान शिव को निराकार कहा जाता है. यानी अकाय का मतलब भगवान शिव के संबंधित है. हालांकि तुर्की में अकाय का मतलब चमकता चंद्रमा है. वहीं फिलिपिनो में इसका मतलब मार्गदर्शक होता है.

बेटी वामिका का नाम का भी यूनिक

वामिका देवी दुर्गा को कहा जाता है, जो भगवान शिव और पार्वती का मिलाजुला स्वरूप माना जाता है. विराट के नाम की बात करें, तो इसका मतलब विशाल है. तो वहीं अनुष्का देवी दुर्गा के नामों में से एक है. इसलिए विरुष्का ने अपने दोनों बच्चों के नाम भगवान शिव और माता पार्वती से मिलता जुलता ही रखा है. बता दें कि विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 में हुई थी,  वहीं 2021 में उ नकी बेटी वामिका का जन्म हुआ, 15 फरवरी 2024 को उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ है.

 

ज़रूर पढ़ें