Asia Cup 2025: टीम इंडिया को बड़ा झटका! एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत

इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए पंत एशिया कप के लिस समय से रिकवर ना करने के कारण बाहर रहे सकते हैं. उनकी चोट का असर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर भी देखने को मिलेगा.
Rishabh Pant

ऋषभ पंत

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने से इस टूर्नामेंट में टी20 क्रिकेट का एक्शन देखने को मिलेगा. अगस्त के तीसरे हफ्ते में भारत की टीम के ऐलान की संभावना जताई जा रही है. लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए पंत एशिया कप के लिए समय से रिकवर ना करने के कारण बाहर रहे सकते हैं. उनकी चोट का असर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर भी देखने को मिलेगा.

एशिया कप से बाहर हो सकते हैं पंत

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में पैर पर चोट लग गई थी. जिसके बाद ध्रुव जुरेल को पांचवें टेस्ट में मौका दिया गया था. चोट के बाद बताया गया था कि पंत 6 हफ्तों के लिए बाहर हो जाएंगे. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत एशिया कप के साथ अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है. पंत लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी घाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उन्होंने 2024 में श्रीलंका सीरीज में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. उनकी जगह संजू सैमसन टी20 टीम में दमदार विकेटकीपर और बल्लेबाजी की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल टीम की पहली पसंद हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: “बहुत अच्छा गाते हैं कोहली”, एमएस धोनी ने Virat को बताया एंटरटेनिंग, वीडियो वायरल

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.

ज़रूर पढ़ें