छत्तीसगढ़ के गांवों में नहीं फंसेगी एंबुलेंस, न रुकेगी बच्चों की पढ़ाई… 2449 KM लंबी 715 सड़कों को मंजूरी, 100 पुल भी बनेंगे

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दूरदराज आदिवासी अंचल के गांवों में अब न तो एंबुलेंस फंसेगी और न ही बच्चों की पढ़ाई रुकेगी. केंद्र सरकार ने PM जनमन योजना के तहत 2,449 किलोमीटर लंबी 715 सड़कों और 100 पुलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
road

फाइल इमेज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के शहरों में लोगों को मिलने वाली सुविधाएं अब गांव-गांव तक पहुंचेंगी. गांवों से शहर का सफर मुश्किल भरा नहीं होगा. दूरदराज आदिवासी अंचल के गांवों में अब न तो एंबुलेंस फंसेगी और न ही बच्चों की पढ़ाई रुकेगी. छत्तीसगढ़ को PM जनमन योजना के तहत 375.71 करोड़ की मंजूरी मिली है. इन आदिवासी इलाकों में 715 सड़कें और 100 पुल बनेंगे.

375.71 करोड़ की मंजूरी

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय जनमन योजना (फेज-2, 2025-26) के तहत छत्तीसगढ़ को 375.71 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. इस राशि से राज्य में 2,449 किलोमीटर लंबी 715 सड़कों और 6,569 मीटर लंबे 100 पुलों का निर्माण किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा पत्र

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से दूर-दराज और पिछड़े इलाकों में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) को मुख्यधारा से जोड़ना है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: ST, SC और OBC वर्ग के छात्रों के लिए जरूरी खबर, छात्रवृत्ति योजना के लिए आधार और e-KYC जरूरी, जानें प्रोसेस

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि कार्यों को तेजी से और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ विजन के अनुरूप यह पहल आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगी.

ये भी पढ़ें- Rakhi 2025: भाई के हाथ में इस समय बिल्कुल न बांधें राखी, जानें इसके लिए सही दिशा और शुभ गांठ की संख्या

ज़रूर पढ़ें