यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, 3 दिन तक मुफ्त बस यात्रा, सहयात्री का टिकट माफ

Free Bus Travel: महिलाएं यूपी रोडवेज और शहरी बस सेवा की सभी बसों में बिना किराए के यात्रा कर सकेंगी. इसके अतिरिक्त, इस बार सरकार ने एक विशेष सुविधा जोड़ी है.
Free Bus Travel in UP

उत्तर प्रदेश में 3 दिन मुफ्त बस यात्रा

Free Bus Travel: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं के लिए एक बार फिर मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान महिलाएं यूपी रोडवेज और शहरी बस सेवा की सभी बसों में बिना किराए के यात्रा कर सकेंगी.

इसके अतिरिक्त, इस बार सरकार ने एक विशेष सुविधा जोड़ी है, जिसमें प्रत्येक महिला के साथ एक सहयात्री का टिकट भी माफ किया जाएगा. यह योजना 2017 से हर साल रक्षाबंधन पर लागू की जा रही है और यह नौवां वर्ष है जब यह सुविधा प्रदान की जा रही है.

कब से मिल रही यह सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को 2017 में शुरू किया था, जिसके तहत महिलाओं को रक्षाबंधन के दौरान सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा की सुविधा दी जाती है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पिछले आठ वर्षों में इस योजना से 1.23 करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं, और इसके लिए राज्य परिवहन विभाग ने अब तक 101.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वर्ष 2024 में 19.78 लाख महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया, जिस पर सरकार ने 19.87 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

3 दिन मिलेगी मुफ्त यात्रा

इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन मुफ्त यात्रा की सुविधा 8 से 10 अगस्त तक तीन दिनों के लिए उपलब्ध होगी. सरकार ने इस अवधि में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. भैंसाली से बिजनौर और नजीबाबाद के लिए बस सेवाएं 18 अगस्त को सुबह 5:30 बजे से शुरू हुई हैं, और हर 30 मिनट पर रात 9 बजे तक बसें उपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा, शमली के लिए भी हर 30 मिनट पर बसें चलाई गईं.

यह भी पढ़ें: CERT-IN Alert: iPhone, Mac, Apple Watch यूजर्स हो जाएं सावधान! हैकर्स की नजर में है आपका डिवाइस

रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा

इस पहल को लेकर सरकार का कहना है कि रक्षाबंधन केवल एक राखी का त्योहार नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के बीच सुरक्षा और सम्मान के वादे का प्रतीक है. इस सुविधा के माध्यम से सरकार महिलाओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है. साथ ही, पुलिस को भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें