छत्तीसगढ़ के इस लड़के के हाथ लगी रजत पाटीदार की ऐसी चीज, विराट-डिविलियर्स के आने लगे फोन, जानें पूरा मामला
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गांव के एक युवक को क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना नंबर अलॉट हो गया. फिर उसे विराट कोहली और एबी डिलिलियर्स के कॉल आने लगे. हालांकि पहले उसने इसे मजाक में लिया. फिर जब सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए.
व्हाट्सऐप पर रजत पाटीदार की फोटो, विराट कोहली के आए कॉल
दरअसल गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले छोटे से किसान गजेंद्र बीसी का 21 साल का बेटा मनीष बीसी ने 28 जून देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से सिम अलॉट कराया. बीसी मोबाइल संचालक शिशुपाल ने उसे एक समान्य प्रकिया के तहत जियो सर्विस का 8103277600 वैसे ही जारी किया जैसे सभी को करता है. सप्ताह भर बाद मनीष गांव में ही अपने मित्र खेमराज के साथ मिल कर इसी नम्बर पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर लिया. इंस्टॉल करते ही व्हाट्स की डीपी में रजत पाटीदार की डीपी नजर आया. ग्रामीण युवकों ने उसे सॉफ्टवेयर का कोई खेल समझ बैठे. दो दिनों बाद उनके पास अननोन नम्बर से कॉल आना शुरू हो गया.
कॉल करने वाले उन्हें किसी ने विराट कोहली होना बताया तो कोई यस दयाल बताया तो कोई किसी ने अपने आप को साउथ अफ्रीका का प्लेयर एबी डिविलियर्स होना बताया. मनीष और खेमराज दोनों कोहली के फ्रेंड है, क्रिकेट देखने में भी रुचि रखते है. इसलिए उन्हें लगा कि कोल के जरिए उन्हें कोई प्रैंक कर रहा है. किसी से आधा तो किसी एक मिनट बात हुई, खिलाड़ियों के पहचाना से अंजान युवकों ने मजाकिए लहजे से बात करते रहे,कोल करने वाले उन्हें रजत पाटीदार के नाम से पुकार रहे थे. पर उन्हें सब कुछ मजाक लगता रहा. सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा.
रजत पाटीदार ने कॉल कर बोला- भाई सिम वापस मुझे दे दो
फिर एक दिन एक नम्बर से कॉल आया. कॉलर ने अपना नाम रजत पाटीदार होना बताया. युवकों ने इस कॉल को भी वैसे ही मजाक में लिया, जैसे पहले वाले को लेते रहे. रजत सिम को वापस मांगते रहे, युवक मजाक उड़ाते रहे. रजत ने कहा कि मैं पुलिस भेजता हूं, और 10 मिनट बाद पुलिस भी आ धमकी.
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में सोमवार को बंद रहेगा यह बैंक! जानें क्यों हड़ताल पर रहेंगे सभी कर्मचारी
खोजते-खोजते पहुंची पुलिस
सहमति से सिम कार्ड लिया और उसे रजत के पोस्ट पर भेजा गया. रजत पाटीदार एमपी साइबर सेल के संपर्क में थे. एमपी साइबर सेल ने ही मामला गरियाबंद पुलिस के मदद से टेकल किया.
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा बताते हैं कि किसी कारण वश क्रिकेटर रजत पाटीदार का नम्बर 90 दिन बंद रहा. एमपी साइबर सेल के कहने पर मनीष के पिता गजेन्द्र बीसी से हमने बात कराई।साइबर सेल ने अनुरोध कर सिम को छोड़ने कहा. पिता गजेंद्र ने कहा कि वे सहमति से उक्त सीएम को देवभोग पुलिस के सुपुर्द किया, जिसे पुलिस ने रजत पाटीदार के पते पर भिजवाया.