Vistaar News|फोटो गैलरी|रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतारनी चाहिए राखी? जानें शुभ दिन और सही तरीका
रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतारनी चाहिए राखी? जानें शुभ दिन और सही तरीका
Rakshabandhan: भाई-बहन का प्यारभरा त्योहार रक्षाबंधन देश भर में 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने पवित्र डोर अपने भाई की कलाई पर बांधी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद राखी को हाथ से उतारना चाहिए? जानिए कलाई से राखी उतारने का शुभ दिन और सही नियम-
Written By रुचि तिवारी
|
Last Updated: Aug 10, 2025 03:42 PM IST
1 / 8
रक्षाबंधन का त्योहार सनातन धर्म में भाई और बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक पर्व है.
2 / 8
हर साल रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाई की कलाई पर 'रक्षा का सूत्र' राखी बांधती हैं. इस साल यह त्योहार 9 अगस्त 2025 को देशभर में मनाया गया.
3 / 8
बहनें न सिर्फ अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, बल्कि उनकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और तरक्की की कामना करती हैं.
4 / 8
इस दिन भाई अपनी बहनों रो रक्षा का वचन देते हैं.
5 / 8
धार्मिक मान्यताओं के भाई को रक्षाबंधन के बाद कम से कम 21 दिनों तक राखी बांधे रहना चाहिए.
6 / 8
अगर 21 दिन तक राखी बांधे रहना संभव नहीं है तो कृष्ण जन्माष्टमी तक राखी पहननी चाहिए.
7 / 8
राखी उतारते समय अपने ईष्ट देव का ध्यान और प्रार्थना करना चाहिए.
8 / 8
राखी को उतारकर या तो बहते हुए जल में प्रवाहित करें या फिर पीपल के पेड़ के नीचें रख दें.