‘Abir Gulaal’ की रिलीज डेट घोषित, अपनाई दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ वाली स्ट्रेटजी

Abir Gulaal: अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' विवादों में घिर गई थी.
Abir Gulaal

'अबीर गुलाल' होगी रिलीज

Abir Gulaal: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. यह फिल्म 29 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन भारत में इसे रिलीज नहीं किया जाएगा. फिल्म के निर्माताओं ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रणनीति अपनाई है, जिसमें फिल्म को भारत को छोड़कर वैश्विक स्तर पर रिलीज किया गया था. इस रणनीति के तहत ‘अबीर गुलाल’ भी भारत के बाहर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

आतंकी हमले के बाद विवाद

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिर गई थी. इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा था, जिसके चलते फिल्म की मूल रिलीज डेट, 9 मई को स्थगित कर दिया गया था. कई थिएटर मालिकों ने फिल्म को स्क्रीन करने से इनकार कर दिया था और सोशल मीडिया पर भी इसका व्यापक विरोध हुआ था. फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक को लेकर भी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी.

भारत में बैन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, फिल्म का नाम भी बदलकर ‘आबीर गुलाल’ कर दिया गया है. यह निर्णय भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मौजूदा माहौल को देखते हुए लिया गया है. मनसे और अन्य संगठनों ने भी फिल्म के रिलीज का कड़ा विरोध किया था, जिसके बाद मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज न करने का फैसला किया.

‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है. फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के साथ-साथ लीजा हेडन, सोनी राजदान, रिद्धी डोगरा, और फरीदा जलाल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई थी और इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 Review: Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri का कमाल, Karan Johar ने दिखाया अलग तरह का Cinema

‘सरदार जी 3’ की स्ट्रेटजी

‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर थीं, और इसे भारत में रिलीज न करके वैश्विक बाजार में अच्छी कमाई की गई थी. ‘अबीर गुलाल’ के निर्माता भी इसी तरह की रणनीति अपनाकर फिल्म को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं. खास तौर पर पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि यह वहां अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें