दिल्ली-रायपुर एयर इंडिया की फ्लाइट का दरवाजा हुआ लॉक, एक घंटे तक रनवे पर फंसे रहे 160 यात्री
एयर इंडिया विमान
CG News: रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट (एआई-2797) में तकनीकी खराबी आ गई. जिससे फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया. इस दौरान रनवे पर एक घंटे 160 यात्री फंसे रहे.
दिल्ली-रायपुर एयर इंडिया की फ्लाइट का दरवाजा हुआ लॉक
रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट (एआई-2797) के यात्री करीब एक घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे. उड़ान रात 8:15 बजे दिल्ली से रवाना होकर निर्धारित समय 10:05 बजे रायपुर पहुंची, लेकिन लैंडिंग के बाद सामने आई तकनीकी खराबी ने यात्रियों को परेशान कर दिया.
रनवे पर फंसे रहे 160 यात्री
लैंडिंग के तुरंत बाद पता चला कि विमान का दरवाजा लॉक हो गया है और खुल नहीं रहा. इस दौरान रनवे पर एक घंटे 160 यात्री फंसे रहे. क्रू मेंबर ने यात्रियों को शांत रखने की कोशिश की, लेकिन लंबा इंतजार होने से लोग परेशान होने लगे. इस दौरान विमान के अंदर एयर कंडीशनिंग और लाइट सिस्टम में भी रुक-रुककर दिक्कत आती रही, जिससे स्थिति और असुविधाजनक हो गई.