Asia Cup 2025: अक्षर पटेल की अनदेखी! एशिया कप में शुभमन गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 8 सितंबर से टूर्नामेंट का एक्शन देखने को मिलेगा. इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा.
Shubman Gill

शुभमन गिल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. अगले महीने 8 सितंबर से टूर्नामेंट का एक्शन देखने को मिलेगा. इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम फिलहाल ब्रेक पर चल रही है. अब टीम इंडिया एशिया कप में जलवा बिखेरेगी. अगले हफ्ते तक भारतीय टीम के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड में दमदार कप्तानी के बाद एशिया कप में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

अक्षर पटेल की अनदेखी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि गिल को अक्षर पटेल की जगह टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. पिछले साल ही पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली. लेकिन अब उनकी जगह गिल को उपकप्तानी सौपी जा सकती है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाली और दमदार प्रदर्शन किया था. इसके पीछे का कारण यह हो सकता है कि टीम प्रबंधन अब पूरी तरह से गिल को ही सभी फॉर्मैट की सौंपना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? इस मीडिया रिपोर्ट ने मचाई सनसनी

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 8 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के मुकाबले के साथ होगी. सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी. ग्रुप ए में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, यू्एई और ओमान को रखा गया है.

ज़रूर पढ़ें