Vistaar News|फोटो गैलरी|सूर्यघर योजना के तहत 3 KW के सोलर पैनल पर कितनी मिलती है सब्सिडी, जानें
सूर्यघर योजना के तहत 3 KW के सोलर पैनल पर कितनी मिलती है सब्सिडी, जानें
प्रधानमंत्री ‘सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 3 kW तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जाती है. 3 kW सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹1.8–2.0 लाख हो सकती है, लेकिन सब्सिडी से यह लागत ₹72–1.05 लाख तक घट सकती है.
Written By किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Aug 11, 2025 05:12 PM IST
1 / 8
पीएम सूर्यघर योजना
2 / 8
दिल्ली सरकार 3 kW पर ₹30,000 अतिरिक्त सब्सिडी देती है, जिससे कुल सब्सिडी राशि ₹1,08,000 हो जाती है.
3 / 8
छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 से 3 kW तक के सोलर संयंत्रों पर ₹15,000 से ₹30,000 तक अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है.
4 / 8
सब्सिडी के लिए आप राष्ट्रीय पोर्टल (pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं; सब्सिडी सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है.
5 / 8
दिल्ली में सरकार और बैंकों द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इंस्टॉलेशन में अग्रिम भुगतान की ज़रूरत नहीं रहती.
6 / 8
3 kW सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹1.8–2.0 लाख हो सकती है, लेकिन सब्सिडी से यह लागत ₹72–1.05 लाख तक घट सकती है.
7 / 8
3 kW सिस्टम से बिजली बिल में प्रति माह लगभग ₹3,000–₹4,200 तक की बचत संभव है.
8 / 8
एक बार सिस्टम लग गया तो घर लगभग ग्रीन एनर्जी से चलने लगते हैं, बिजली बिल शून्य या बेहद कम हो सकता है.