सूर्यघर योजना के तहत 3 KW के सोलर पैनल पर कितनी मिलती है सब्सिडी, जानें

प्रधानमंत्री ‘सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 3 kW तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जाती है. 3 kW सिस्टम की कुल लागत लगभग ₹1.8–2.0 लाख हो सकती है, लेकिन सब्सिडी से यह लागत ₹72–1.05 लाख तक घट सकती है.

ज़रूर पढ़ें