‘मैत्रीपूर्ण राष्ट्र की धरती से…’, पाक आर्मी चीफ मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत का पलटवार, अमेरिका को दिखाया आईना

मुनीर ने कहा था, 'सिंधु नदी भारत की प्रॉपर्टी नहीं है. भारत के सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के 25 करोड़ के लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है. हम एक परमाणु संपन्न देश हैं और अगर हम डूबेंगे तो आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे.'
Pakistan Army Chief Asim Munir (File Photo)

पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर(File Photo)

India On Asim Munir: अमेरिका की धरती से पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर की परमाणु धमकी देने पर भारत ने पलटवार किया है. भारत ने पाकिस्तान और अमेरिका दोनों को आईना दिखाया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘परमाणु धमकी देने पाकिस्तान की पुरानी आदत है. लेकिन भारत पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा.’

‘मित्र देश की धरती से की गई टिप्पणी दुखद है’

पाकिस्तान की परमाणु धमकी को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भारत ने अपने बयान में कहा है, ‘किसी मित्र देश की धरती पर इस तरह के परमाणु बयान देना बेहद खेदजनक है. दुनिया देख रही है कि इस तरह की बयानबाजी कितनी गैरजिम्मेदाराना है. पाकिस्तान जैसे देश के हाथों में परमाणु बेहद खतरनाक है. जहां सेना का आतंकियों से संबंध है. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.’

मुनीर ने कहा था- आधी दुनिया को साथ ले जाएंगे

पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु धमकी दी थी. मुनीर ने कहा था, ‘सिंधु नदी भारत की प्रॉपर्टी नहीं है. भारत के सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के 25 करोड़ के लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है. हम एक परमाणु संपन्न देश हैं और अगर हम डूबेंगे तो आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे.’

अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे मुनीर

पाकिस्तान सेना के प्रमुख आसिम मुनीर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. मुनीर अमेरिका सेना के जनरल माइकल कुरिल्ला के रिटायरमेंट की पार्टी में शामिल होने वाशिंगटन गए हैं. मुनीर की पिछले 2 महीने में ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है.

मुनीर का अमेरिका की धरती से ऐसे समय में बयान आया है, जब ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका ने रूस से तेल लेने के कारण भारत पर टैरिफ बढ़ा दिया है.

ये भी पढे़ं: सम्राट चौधरी से लेकर तेजस्वी और पप्पू यादव तक की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें किसे किस ग्रेड की मिली सिक्योरिटी

ज़रूर पढ़ें