क्या इस बार खत्म होगा सालों का सूखा? घर में वर्ल्ड कप जीतने का टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2025 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार टीम वर्ल्ड कप जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमाह

Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर को होगा. अब इस टूर्नामेंट में अब 50 दिन का समय बचा हुआ है. इस बार के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. आज मुंबई में 2025 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का आनावरण समारोह रखा गया. जहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इस कायर्क्रम में बीसीसीआई प्रबंधन के साथ आईसीसी चैयरमैन जय शाह, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना शामिल हुई. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के कर्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि इस साल कर्स को खत्म करने की कोशिश करेंगी.

वर्ल्ड कप जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2025 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस बार टीम वर्ल्ड कप जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सालों से चला आ रहा वर्ल्ड कप न जीत पाने का कर्स अब टूटेगा. भारतीय टीम ने कई बार वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन हर बार फाइनल या सेमीफाइनल में आकर खिताब से चूक जाती है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या के खेलने पर सस्पेंस! पास करना होगा NCA में फिटनेस टेस्ट

कैसा रहा पिछला वर्ल्ड कप

पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी, लेकिन उस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया था कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में वर्ल्ड चैंपियन बनने की पूरी क्षमता है. इस बार, हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम का लक्ष्य सिर्फ फाइनल तक पहुंचना नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को घर लाना है.

ज़रूर पढ़ें