Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल

Bijapur Encounter: बीजापुर के गंगालूर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ के दौरान 2 DRG जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर हैं. वहीं ऑपरेशन अभी भी जारी है.
File Photo

File Photo

Bijapur Encounter: बीजापुर के गंगालूर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ के दौरान 2 DRG जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर हैं. वहीं ऑपरेशन अभी भी जारी है.

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बीजापुर पुलिस अधिकारी के मुताबिक 11 अगस्त को गंगालूर क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में डीआरजी के जवान फायरिंग कर रहे हैं.

मुठभेड़ में 2 जवान घायल

वहीं जानकारी के अनुसार 2 डीआरजी जवानों को चोटें आई है. दोनों घायल जवानों की हालत सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा जा रहा है. इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की संभावना जताई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद बाकी की जानकारी दी जाएगी.

इसके पहले 1 नक्सली हुआ था ढेर

दरअसल जिला बीजापुर के पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुंक्त टीमों के द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया था. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है. अब तक की सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 01 पुरुष माओवादी का शव हथियार सहित बरामद किया गया है.

26 जुलाई को मारे गए थे चार नक्सली

एक हफ्ते पहले भी बीजापुर में मुठभेड़ हुई थी. बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में 26 जलाई की शाम को मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 3 ACM और कमांडर समेत 4 नक्सली ढेर हो गए थे.

ज़रूर पढ़ें