‘राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है…’, ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी ने साधा निशाना, छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची खंगालने में जुटी कांग्रेस

CG News: देश भर में वोट चोरी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस मतदाता सूची खंगालने में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
siyasat

'वोट चोरी' के आरोप पर सियासत

CG News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावों के बाद देशभर में सियासत गर्म है. इस बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मतदाता सूची को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. वोट चोरी के आरोप को लेकर छत्तीसगढ़ में पहले ही BJP और कांग्रेस आमने-सामने हैं. अब इस मुद्दे पर सियासी लड़ाई और तेज हो गई.

‘राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है…’

देश भर में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उनके द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों की चर्चा हो रही है. कांग्रेस इसे एक बड़ा मुद्दा बना रही है. सोशल मीडिया में भी जमकर कांग्रेस इसे लेकर BJP पर हमलावर है. इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- ‘ देश में कोई वोट की चोरी नहीं हुई है. राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है. दीपक बैज को भी कुछ-कुछ हो गया है.’

दीपक बैज का पलटवार

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के मतदाता सूची का परीक्षण करना चाहिए. छत्तीसगढ़ का भी रिजल्ट अनएक्सपेक्टेड था. इसका भी परीक्षण होना चाहिए. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में शुरुआत हुई थी. संदेह की शुरुआत भी छत्तीसगढ़ से ही हुई है. उसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र में संदेह पुख्ता हुआ. छत्तीसगढ़ में वोट चोरी के मामले को लेकर परीक्षण की जा रही है.’

डिप्टी CM विजय शर्मा ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ

वहीं, प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने भी ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. विजय शर्मा ने कहा- ‘यदि राहुल गांधी कभी मतदान अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता बने होते तो उन्हें चुनाव प्रक्रिया की सही जानकारी होती. बिहार में फर्जी मतदाताओं को हटाया गया है, लेकिन कांग्रेस चाहती है कि उन्हें वापस जोड़ा जाए.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ आए और कढ़ी-समोसा नहीं खाया तो क्या खाया? भूल जाएंगे हरी-लाल चटनी का स्वाद, चाटते रहेंगे उंगली

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची खंगालने में जुटी कांग्रेस

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी वोट चोरी की आशंका जताई है. राहुल गांधी का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची को खंगालना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं के वोटर लिस्ट में फर्जी नाम, गलत पते के आधार पर दर्ज नाम, एक से अधिक बार दर्ज नामों की सूची खंगाल रही है. इसके लिए 2023 के चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं को निर्देश दिए गए हैं.

कुछ वरिष्ठ और भरोसेमंद पदाधिकारियों को भी बेहद गोपनीय ढंग से काम में लगाया गया है. कांग्रेस की कोशिश है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची से ऐसी कमियों को निकालकर यहां भी वोट चोरी एक्सपोज किया जाए, लेकिन अब इस मुद्दे पर सियासत तेज होती नजर आ रही है. कांग्रेस पहले ही 2023 के नतीजों पर सवाल उठा रही है. अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 2023 चुनाव के नतीजे को अप्रत्याशित बताया है. वे वोट चोरी की आशंका का जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बच्चों की बल्ले-बल्ले… लगातार 3 दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, नोट कर लें तारीख

13 अगस्त को कांग्रेस की मशाल रैली

‘वोट चोरी’ के आरोप पर सियासत के बीच 13 अगस्त को कांग्रेस ने मशाल रैली निकालने का फैसला लिया है. यह रैली राजीव गांधी चौक से निर्वाचन आयोग तक निकाली जाएगी. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु भी इसमें शामिल होंगे. यह रैली 13 अगस्त को शाम 7 बजे निकाली जाएगी.

ज़रूर पढ़ें