तहव्वुर राणा की 8 सितंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत, पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला
आतंकी तहव्वुर राणा
Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्रों में फर्जी वोटरों के शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी का दावा है कि इन क्षेत्रों में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हैं, जिसमें डुप्लिकेट वोटर, फर्जी पते और गलत फोटो वाले मतदाताओं की मौजूदगी शामिल है. पार्टी ने इसे ‘वोट चोरी’ का मामला बताते हुए निर्वाचन आयोग (EC) पर भी निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए हैं.
बिहार में गंगा सहित कई नदियों के उफान पर होने से बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार जैसे जिलों में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. उनका मुख्य ध्यान इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध के पास गंगा के कटाव से उत्पन्न संकट पर होगा. इसके अलावा, वे सबौर, ममलखा और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति का भी जायजा लेंगे. सर्वे के बाद सीएम दोपहर बजे हवाई अड्डा मैदान पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बने राहत शिविर में प्रभावित लोगों से मिल सकते हैं.
सुरक्षा की दृस्टि से जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बॉर्डर इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई है. अब जम्मू-कश्मीर के सांबा के अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) से दो किलोमीटर के दायरे में रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया गया है. यह आदेश 12 अगस्त से प्रभावी है और अगले दो महीनों तक लागू रहेगा, इसका उद्देश्य घुसपैठ, तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है.
कर्फ्यू के अवधि की बात करें तो यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसके क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर तक का इलाका रहेगा. यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट आयुषी सूदन ने यह निर्देश पर जारी किया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…