OTT Release: Tehran से लेकर Andhera तक… इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज होंगी कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज
ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
OTT Release: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में वॉर 2 और कुली जलवा बिखेरेंगी. लेकिन आप स्वतंत्रता दिवस के इस लॉन्ग वीकेंड पर अपने परिवार के साथ घर रहकर फिल्मों का लुफ्त उठाना चाहते हैं. तो इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्म और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इनमें हॉरर, थ्रिलर, एक्शन और देशभक्ति की कई फिल्में और सीरीज शामिल हैं.
तेहरान- जी5
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म तेहरान फिल्म 2012 में इजरायली डिप्लोमैट्स पर हुए हमलों पर आधारित है. यह फिल्म 14 अगस्त को जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसमें जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार का किरादार निभाएंगे. फिल्म का डायरेक्शन अरुण गोपालन और दिनेश विजान ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टारकास्ट में जॉन अब्राहम के साथ नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर शामिल हैं.
सारे जहां से अच्छा- नेटफ्लिक्स
सारे जहां से अच्छा एक थ्रिलर सीरीज है, जो आज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें प्रतीक गांधी एक जासूस का किरदार निभाएंगे. फिल्म की कहानी जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मालिक के जीवन पर आधारित हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट में प्रतीक गांधी के साथ सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम और रजत कपूर जैसे नाम शामिल हैं.
अंधेरा- अमेजम प्राइम वीडियो
हॉरर सीरीज अंधेरा 14 अगस्त को अमेजम प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह एक लापता लड़की की कहानी है, जिसे एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक मेडिकल छात्रा खोजने की कोशिश करती है. इस सीरीज सुपरनैचुरल चीजों से भरी होने वाली है. इसे फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है. इसकी स्टार कास्ट में भावेश पाटिल, सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली, प्रणय पचौरी, प्रिया बापट और वत्सल शेठ जैसे नाम शामिल है.
कोट कचेहरी- सोनी लिव
कोट कचेहरी एक कोर्ट रूम ड्रामा है जो आज 13 अगस्त को सानी लिव पर रीलीज हो रहा है. इसे पंचायत और कोटा फैक्टरी जैसी सीरीज बनाने वाले टीवी ने प्रोड्यूस किया है. इसमें आशीष वर्मा और पवन मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे. यह सीरीज कॉमेडी से भरी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: “पाकिस्तान को जबाव देना बनता था”, ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया क़ुरैशी बोलीं, केबीसी में हॉटसीट पर नज़र आयेंगी