Delhi Metro: 15 अगस्त के लिए DMRC की एडवाइजरी, इतने बजे से शुरु होगी मेट्रो सर्विस

डीएमआरसी ने 15 अगस्त के लिए मेट्रो एडवाइजरी जारी कर दी है. 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी.
Delhi Metro

15 अगस्त को सुबह 4 बजे से शुरु होगी मेट्रो

Delhi Metro: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से आगे बढ़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजान किए जा रहा है. मेट्रो में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही डीएमआरसी ने 15 अगस्त के लिए मेट्रो एडवाइजरी जारी कर दी है. 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी.

सुबह 4 बजे से शुरु होगी मेट्रो

15 अगस्त को सुबह 4:00 बजे से ही मेट्रो सेवा शुरू होग जाएगी. जो सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल में चलेगी. इसमें दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों और सभी टर्मिनल स्टेशनों पर लागू किया जाएगा. इसके बाद पूरे दिन अपने नॉर्मल रुटीन पर ही मेट्रो चलेगी. यह सुविधा उन सभी लोगों के लिए बड़ी ही फायदेमंंद होगी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले जाने का विचार कर रहे हैं.

इन यात्रियों को मिलेगी फ्री सुविधा

स्वंत्रता दिवस पर डीएमआरसी ने कुछ यात्रियों के लिए फ्री सुविधा का भी इंतजाम किया गया है. यह खास यात्री वो हैं, जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया प्रामाणिक निमंत्रण पत्र होगा. उन्हें डीएमआरसी विशेष क्यूआर टिकट प्रदान करेगी, जिनका इस्तेमाल करके समारोह स्थल तक पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ITR Filing: CBDT ने बढ़ाई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारिख, अब इस डेट तक भर सकेंगे आईटीआर

ये स्टेशन है सबसे पास

अगर आप भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेट्रो से लाल किला जाने का विचार बना रहे हैं. तो लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं. यहां पहुंचने के लिए आप सुबह 4 बजे से ही किसी भी मेट्रो स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें