जल्द लॉन्च होगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, 140 किमी प्रति घंटा की होगी स्पीड, जानिए कहां से कहां तक चलेगी

हाइड्रोजन ट्रेन दुनिया की सबसे ताकतवर और लंबी हाइड्रोजन ट्रेन होगी. इसमें 1,200 हॉर्सपावर का इंजन होगा और 140 किमी प्रति घंटी की स्पीड से चलेगी. यह ट्रेन एक बार में 2,600 यात्रियों को ले जा सकेगी.
Hydrogen Train

हाइड्रोजन ट्रेन

Hydrogen Train: भारतीय रेलवे जल्द ही देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी में है. यह ट्रेन पूरी तरह मेड इन इंडिया तकनीक से चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार की गई है और यह पहली बार हरियाणा के जिन्द से सोनीपत के बीच चलेगी. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया. इसके बाद भारत अब जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन जैसे विकसित देशों की श्रेणी में शामिल होने जा रहा है.

यह ट्रेन दुनिया की सबसे ताकतवर और लंबी हाइड्रोजन ट्रेन होगी. इसमें 1,200 हॉर्सपावर का इंजन होगा और 140 किमी प्रति घंटी की स्पीड से चलेगी. यह ट्रेन एक बार में 2,600 यात्रियों को ले जा सकेगी. हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक से लैस इस ट्रेन से हवा में केवल वाप निकलेगी, जिससे यह पूरी तरह शून्य-उत्सर्जन वाली होगी.

“हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज” का होगी हिस्सा

यह ट्रेन भारतीय रेलवे के हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शिमला-कालका, दार्जिलिंग और ऊटी जैसे दर्शनीय मार्गों पर रेल यात्रा को डीकार्बोनाइज करना है. कार्यक्रम के तहत 35 हाइड्रोजन ट्रेनें बनाई जाएंगी, जिन पर लगभग 80 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन और 70 करोड़ रुपये प्रति रूट इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे.

हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें खासतौर पर उन इलाकों में चलाई जाएंगी, जहां बिजली वाली ट्रेन का इंफ्रास्ट्रक्चर न होने के कारण डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है. यह तकनीक पहाड़ी और दूरदराज इलाकों में भी कारगर होगी, साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देगी. इससे भारत के 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान होगा.

यह भी पढ़ें: सुबह मां वैष्णो देवी के दर्शन, शाम को स्वर्ण मंदिर…शुरू हुई अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराया

ज़रूर पढ़ें