स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, IPS सुनील शर्मा समेत 14 को दिया जाएगा गैलेंट्री अवार्ड
CG News: इस बार 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सेलिब्रेट करने जा रहा है. वहीं इस मौके पर छत्तीसगढ़ के IPS सुनील शर्मा समेत 14 अधिकारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा 10 पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
IPS सुनील शर्मा समेत 14 को मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
इस स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी के दौरान असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा प्रदर्शित करने के लिए प्रतिष्ठित गैलेंट्री मेडल (GM) से सम्मानित किया जाएगा. इनमें आईपीएस अधिकारी सुनील शर्मा (पुलिस अधीक्षक), संदीप कुमार मडिले (उप निरीक्षक) और आरक्षक मदकम पांडु, मदकम हदमा, मदकम देव, बरसे हुंगा, रोशन गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं. तीन पुलिसकर्मियों – स्वर्गीय रामुराम नाग (सहायक उप निरीक्षक), स्वर्गीय कुंजाम जोगा (आरक्षक) और स्वर्गीय वंजाम भीमा (आरक्षक) – को कर्तव्य-पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. ये घोषणाएं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राज्य पुलिस के जोखिमपूर्ण अभियानों और अदम्य साहस को दर्शाती हैं.
प्रेसिडेंट्स मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PSM)
लंबे समय तक उच्च कोटि की उत्कृष्ट सेवा के लिए छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी का नाम पीएसएम सूची में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के निदेशक हिमांशु गुप्ता को उनके नेतृत्व, पेशेवर ईमानदारी और राज्य में पुलिसिंग व जनसुरक्षा में निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत मिलेगा पदक
छत्तीसगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जाएगा जिसमें ASI रामूराम नाग, कांस्टेबल कुंजाम जोगा और कांस्टेबल बेंजाम भीमा शामिल है. नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेते हुए इन तीनों ने अपनी प्राणों की आहुति दी थी. वही सुकमा के एसपी रहे सुनील शर्मा को भी वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. विशिष्ट सेवा के लिए ADG हिमांशु गुप्ता की अवार्ड दिया जाएगा.
यहां देखे लिस्ट
